आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 108/21 दिनांक 03-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में उ.नि. संदीप कुमार पुलिस प्रभारी चौकी संधोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2021 जिसके अन्तर्गत बलदेव राज पुत्र श्री हरी चन्द निवासी गांव अप्पर बैरी के कब्जा से 26 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 312/21 दिनांक 03-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2021 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पाधरु के पास मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर बलदेव राज पुत्र श्री हरी चन्द निवासी गांव अप्पर बैरी जिला मण्डी हि.प्र. की के कब्जा से 1 बोतल देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- अभियोग संख्या 313/21 दिनांक 03-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2021 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम दरबाथु के पास मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर निर्मला देवी पत्नि श्री प्रकाश चन्द निवासी गांव दरबाथु डाकघर लोहरा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से 2 लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच करने का ममला
अभियोग संख्या 268/2021 दिनांक 03.10.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम पुत्र श्री जगत राम निवासी गाव बलग डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.10.2021 को जब यह अपने आगंन मे मौजुद था तो उसी समय इसका भाई पवन कुमार उर्फ भीम ने उसके साथ रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।