प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 02.08.2021
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 211/2021 दिनांक 02.08.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 3 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 02.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 (एच0आर0-38 ए0ए0-0640) की तलाशी करने पर चन्देल सिंह सुपुत्र श्री हेत राम निवासी मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 62.2 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा ) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 212/2021 दिनांक 02.08.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम 2पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 02.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 (ए0आर0-11-4166) की तलाशी करने पर विवेक कुमार सुपुत्र श्री ठाकर दास निवासी घरबासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 12.3 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा ) बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 127/2021 दिनांक 01.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सलाणा में मौजूद था तो सारदा साही सुपुत्र श्री विशाल साही निवासी कोटवाड़ा तहसील बालाचौर जिला सलियन (नेपाल) के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
जीव-जंतु द्वारा लोगों को हानि पहुंचाने का मामला
अभियोग संख्या 79/2021 दिनांक 01.08.2021 अधीन धारा289 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी श्री जसबन्त सिंह निवासी सिलड़ी डाकघऱ बल्दवाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 01.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने बेटों कुशल व रामेशवर सहित खेतों से वापिस घर आ रही थी तो प्यारे लाल के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता के बेटे कुशल को काट दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।