एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 20.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेकराम न0 134 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रत्ती में मौजूद था तो अभिषेक वर्मा सुपुत्र स्व0 श्री मोहन लाल वर्मा निवासी कुफरी डाकघऱ कुमारसैण तहसील कुमारसैण जिला शिमला (हि0प्र0) के कब्जा से 12 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला
अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक 20.02.2021 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मा0मु0 आ0 मोहिन्द्र सैणी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2021 को पी0ओ0 सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी शिव कुमार सुपुत्र श्री वेग राज सिंह निवासी अम्वाला चौक तहसील देववन्द जिला सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) को दिनांक 19.02.2021 को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 33/2011 दिनांक 17.05.2011 अधीन धारा 279,337,338 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-II सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 22.12.2017 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
वन अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व अधीन धारा 41,42 वन अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री गोवर्धन निवासी भडयाल डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता वर्तमान में खनुखली में बतौर वीट इन्चार्ज गार्ड तैनात है तथा दौराने नाकाबन्दी मुकाम खनुखली जीप न0 (एच0पी087ए0-1111) की तलाशी के दौरान ड्राईवर राजेश कुमार सुपुत्र श्री मोहर सिंह निवलीस खनुखली डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 3 स्लीपर (देवदार) व एक बूडन चेन कटर, बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 28/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता श्री पुष्प राज की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को एक जीप न0( एच0पी030-5481) जिसे ड्राईवर मूलराज चला रहा था, करसोग की ओर से तेज रफ्तारी से आय़ी और भवेश कुमार को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त भवेश कुमार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 37/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री पप्पू निवासी भ्यूली डाकघऱ पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 जब शिकायतकर्ता अपनी जीप न0( एच0पी065-6532) पर सवार होकर नेरचौक से मण्डी की ओर आ रहा था तो पुलघराट के पास एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-82-7269) तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के जीप के पिछले टायर को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।