आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 334/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्द राम सपुत्र श्री मोहन सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 335/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. नरेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राजपाल सपुत्र श्री देवी सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 202/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री भूप सिंह निवासी काण्डी डाकघर टिल्ली तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल जब यह अपने घर जा रहा था तो सकरैणी के पास हिरा लाल व उसके दोस्त द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 203/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता हिरा सिंह सपुत्र श्री लच्छमण निवासी लवाह डाकघर गोहर तहसील च्चयोट जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल सकरैणी के पास दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।