सडक दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 431/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 184 मोटर वाहन अधिनिय़म पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ कोविड-19 डियूटी पर तैनात था तो एक सूचना पर मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी056-9382) जिसे दिनेश कुमार सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी भनवाड़ डाकघऱ जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, मण्डी की तरफ से आय़ा और एक अन्य़ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033ई0-1418) जिसे कर्म चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी बनौण कोठ डाकघर कपाही जो कि मण्डी की ओर जा रहा था तेज रफतारी के कारण आपस में टकरा गये जिस कारण उपरोक्त दोनो मोटरसाईकिल सवारों को चोटें आई हैं । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 321/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री लेखराज निवासी मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता भारतीय सेना में तैनात है तथा दिनांक 07.12.20 को जब शिकाय़तकर्ता अपने भाई के साथ कार न0(एच0पी0 76-3807) में सवार होकर घर जा रहा था तो एक टिप्पर न0 (एच0पी082-1749) जिसे मुख्तीयार अलि सुपुत्र श्री जुक्कू अलि निवासी गांव शिल्हा ड़ाकघर शिवावदार तहसील सदर तेज रफतारी से आय़ा ओर शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।