CRIME REPORT ON 05.10.2020

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 261/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) जनेश्वर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो चन्द्रमणी सुपुत्र श्री खजान सिंह निवासी अलाथू तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 214/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री ओम प्रकाश निवासी चन्माणू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह घर वापिस आ रही थीं तो अरुण कुमार सुपुत्र श्री बहादुर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभिय़ोग संख्या 346/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 451, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संदीप कुमार सुपुत्र स्व श्री लुद्दरमणी निवासी दोहांडी डाकघऱ नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह  अपने घर पर  आंगन की फैंसिंग का कार्य कर रहा था तो खेमचन्द व नरेश कुमार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता की  आंगन की फैसिंग दीवार को उखाड दिय़ा तथा उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

3       अभिय़ोग संख्या  347/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम चन्द सुपुत्र श्री ईन्द्र  सिंह निवासी दोहांणी डाकघऱ  नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को  सरला देवी, सन्दीप कुमार व अंजना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 348/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति डोलमा देवी पत्नी स्व0श्री प्रकाश चन्द निवासी दरवाठू डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.10.2020 को जब शिकायतकर्ता  अपने खेत से कार्य करके वापिस घर आ रही थी तो शिकायतकर्ता के पुत्र अर्जुन ने  शिकायततकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है ।

5        अभियोग संख्या 370/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोवर्धन सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी फागला डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2020 को सुरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामलi

               अभियोग संख्या 177/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री बेली राम निवासी डोगरी डाकघऱ व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ मोटर साईकिल न0( एच0पी030-1969) पर सवार होकर कुट्टी की तरफ जा रहा था तो सनारली की ओर से एक जीप न0( एच0पी0 01ए0-6198) तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल राईडर व उसकी पत्नी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला  

आज दिनांक 05.10.2020 मण्डी पुलिस (स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार व आरक्षी प्रवीण कुमार पुलिस थाना सरकाघाट)  द्वारा उदघोषित अपराधी पवन कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी खलारडू तहसील सरकाघाट को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 363/2010 दिनांक 30.12.10 अधीन धारा 353,171(एफ0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-II सरकाघाट द्वारा  दिनांक 31.07.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

नाबालिग की बरामदगी

आज दिनांक05.10.2020 मण्डी पुलिस द्वारा (निरीक्षक सूरम सिंह, आरक्षी पवन कुमार, व महिला आरक्षी दयावन्ती  पुलिस थाना गोहर ) द्वारा  एक नाबालिक लडकी को विलासपुर से ढूढने में सफलता हासिल करी जिस सन्दर्भ  में  पूर्व में अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 29.09.2020 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में पंजीकृत किया गया था।   

सूचना :-

 आज दिनांक 05.10.2020 को रोशन लाल सुपुत्र श्री हेतराम शर्मा निवासी नलहोग डाकघर थिनागलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी अपने घर से मण्डी कार्यालय के लिये आ रहा था तो  अपना पर्स (रंग भूरा) जिसमें आवश्यक दस्तावेज व नगदी मुबलिक 17,580/- रुपये  थे, कहीं पर बीच रास्ते में गुम हो गया। अगर किसी व्यक्ति को मिले  तो कृपया मोबाईल न0 7018640600 पर सम्पर्क करें ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *