एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 86/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 8,18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.04.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम पिपलाधार-नौउ में मौजूद था तो पुरषोत्तम सुपुत्र श्री लालू राम निवासी पिपलाधार डाकघर औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती का होना पाया गया तथा मौका पर 110 अफीम के पौधे उपरोक्त व्यक्ति की जमीन उगाये हुये पाये गये । मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 87/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 8,18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पिपलाधार नाउ में मौजूद था तो ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पिपलाधार नाउ डाकघर औट जिला मण्डी(हि0प्र0) की मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों की खेती का होना पाया गया तथा मौका पर 219 अफीम के पौधे उपरोकत्त व्यक्ति की जमीन में उगाये हुय़े पाये गये। उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 65/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0नारायण लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.04.2020 को जब यहअन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो दीम चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी साणां डाकघर पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 नारायण लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।