सार्वजनिक स्थान में बाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 33/20 दिनाँक 26.02.2020 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर निहरी बाजार में था तो पाया कि सड़क पर ईंटे फैला रखी था जिससे आम जन को आने-जाने में बाधा आ रही थी । इस अभियोग के अन्तर्गत प्रेम सपुत्र श्री कर्म दास निवासी समलाडा, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के बिरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।