आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 167/19 दिनांक 19.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डवारडू में मौजूद था तो अश्वनि कुमार सुपुत्र श्री मोरध्वज निवासी डवारडू डाकघर रोपा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 284/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धीरज सैनी सुपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी रोपा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि राजिन्द्र, रमन, कालू व कुशल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। एच0ए0एस0आई0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दनरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 183 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 34,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 5600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी जिला मण्डी