एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 03.08.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 03.08.2023 को मु.आ. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई पधर अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कंधार में मौजूद था तो कार नम्बर HP 32A-6476 की तलाशी लेने पर कार चालक आंचल कुमार सुपुत्र श्री महन्तू राम गांव सारनू डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगडा हि.प्र. के कब्जा से 1 किलो 989 ग्राम चरस बरामद की । जिस पर थाना में अभियोग अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया तथा मुकदमा में आरोपी को गिरफतार करके उपरोक्त कार न.HP 32A-6476 को कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
- दिनांक 03.08.2023 को पुलिस थाना सदर मण्डी में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 03.08.2023 को मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी पुलिस टीम के साथ स्कोटी पुल पर मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना के आधार पर उमा देवी पत्नी श्री अमित कुमार निवासी मकान न0 294/3, जेलरोड मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर घर से 12.42 ग्राम हेरोईन व 2.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई । आरोपियों उमा,अमीसा,अरुण भट्टी व अभिषेक के विरुद्व पुलिस थाना सदर में अभियोग अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा हजा में आगामी अन्वेषण जारी है ।