एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना हटली व विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट की टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान यातायात चैकिंग में एक ट्रक नम्बर HP28-B-7787 जो कि भाम्बला से खुडला की ओऱ जा रहा था, की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर से 4.36 ग्राम चिटटा /हिरोईन बरामद किया ।ट्रक चालक मनोज @ मनू सपुत्र कृष्ण चन्द गांव व डाकघऱ खुडला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 37 साल के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम व निरीक्षक ईन्द्र सिंह प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों के साथ गस्त पर रवाना थे तो गांव समालग ( रिडा) में खसरा न0 1708 रक्वा नम्बर 00-05-01 विघा पर 36342 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया जो कि पर थी। मौजूदा खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थी तो गांव समालग (उखलधार) में खसरा न0 1552 रक्वा न0 00-11-09 विघा पर 28778 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थे तो गांव समालग (उखलधार) में खसरा न0 1552 रक्वा न0 00-11-09 विग्हा पर 28778 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थी तो गांव पंधोर में खसरा न0 2740 रक्वा न0 00-11-00 विघा पर 148306 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नाग सिंह सपुत्र श्री उर्ध्यान निवासी किप्पर डाकघऱ मझवार तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र.की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (a) के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम गस्त पर रवाना थी तो एक सूचना के आधार पर रूप लाल सुपुत्र श्री सुदाम राम गांव भरनाल डाकघऱ ढलवान तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी करने पर उसकी दुकान से 1 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नम्बर-1 बरामद की । आरोपी के विरुद्व जेर धारा 39(1) (a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।