एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
1 दिनांक 23.04.2023 को पुलिस थाना बल्ह में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया । पुलिस थाना बल्ह में तैनात HC रजत पवार ने पुलिस टीम के अन्य कर्मचारियों सहित दौराने गश्त (1) स्वास्तिक शर्मा सुपत्र श्री अरुण शर्मा निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 25 साल व (2) नरेन्द्र कुमार सपुत्र नागू राम निवासी डिगली डाकघऱ हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 32 के कब्जा से 17.88 ग्रांम हैरोइन/ चिट्टा बरामद किया । आरोपियों के विरुद्व एन.डी.पी.एस. की धारा 21,29 में अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों द्वारा अपराध के लिये प्रयोग किये गये मोटरसाईकिल न0 HP56-5561को कब्जा मे ले लिया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 23.04.2023 को न्यायालय में पेश करके दिनांक 26.04.2023 तक 4 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
- दिनांक 22.04.2023 को पुलिस थाना बल्ह में आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत थाना किया गया। विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी में तैनात ASI शेर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के अन्य कर्मचारियों सहित संजय कुमार सपुत्र श्री लीला दत्त निवासी बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी के दौरान उपरोक्त संजय कुमार के घर से 175 लीटर लाहण बरामद की गई। आरोपी के विरुद्व हि.प्र.आबकारी अधिनियम का धारा 39(1)(A) में पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 22.04.2023 को पुलिस थाना बल्ह में आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत थाना किया गया। पुलिस थाना बल्ह में तैनात ASI बलबीर सिंह ने पुलिस टीम सहित गुप्त सूचना के आधार पर राम लाल निवासी बाल्ट की दुकान में रेड करने पर राम लाल की दुकान से 1 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी राम लाल निवासी बाल्ट जिला मण्डी हि.प्र. के विरुद्व आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।