आबकारी अधिनिमय के मामले
- दिनांक 11.04.2023 को पुलिस थाना पधर के अन्तर्गत ASI शेर सिंह टीम के साथ नाडली गांव में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर लाल चन्द सपुत्र श्री हुक्मे राम निवासी नाडली डाकघऱ कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 53 साल के कब्जा से 10 लीटर अवैध शराब व 8 बोतलें देशी शराब की बरामद की । आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- दिनांक 11.04.2023 को पुलिस थाना जंजैहली ते अन्तर्गत ASI केशव राम अन्य टीम के साथ रैलचौक पर गश्त पर थे तो चेत राम सपुत्र श्री भीखम राम निवासी रैलचौक डाकघऱ जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 9000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (A) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट के मामले
- दिनांक 11.04.2023 को पुलिस थाना सुन्दरनगर के अन्तर्गत शिकायतकर्ता श्री रुप लाल पुत्र श्री छज्जु राम गांव व ड़ाकघऱ बायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10.04.2023 को जब शाम को यह अपने घर से बेटी के साथ सरोह (सलापड़) पंचायत की तरफ जा रहा था तो पंचायत घऱ बरतो के पास संजू व सुरेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी ।आरोपियों के खिलाफ भा.द.स. की धारा 341,323,504,506,34 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- दिनांक 11.04.2023 को पुलिस थाना सुन्दरनगर के अन्तर्गत शिकायतकर्ता श्री नाग राज सपुत्र श्री शुंकु राम निवासी सेरीकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11.04.2023 को जगदीश चन्द,कौशल्या देवी व गौरी देवी उपरोस्त सभी निवासी निवासी सेरीकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जाने से मारने की धमकी दी ।आरोपियों के खिलाफ भा.द.स. की धारा 341,323,504, 34 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- दिनांक 11.04.2023 को पुलिस थाना बल्ह के अन्तर्गत पुलिस चौकी रिवालसर में शिकायतकर्ता संजय कुमार सपुत्र श्री नरपत राम निवासी समलौण डाकघर खखरियाणा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायत दर्ज करवाई कि पदम नाभ उर्फ सयारु सपुत्र श्री तेज राम निवासी समलौण डाकघर खखरियाणा तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 341,323,504के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
उपेक्षापूर्ण कार्य का मामला
- दिनांक 12.04.2023 को पुलिस थाना करसोग के अन्तर्गत शिकायतकर्ता श्री मुनीष कुमार सपुत्र श्री लीलाधर निवासी परलोग डाकघऱ ओगली तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 12.04.2023 को जब समय करीब 6.30 बजे शाम जब अपने दोस्तों के साथ परलोग खड्ड पुल के साथ बैठे थे तो किसी नामलूम व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को पत्थर मारे गये जिससे शिकायतकर्ता को सिर पर चोटें आई हैं ।आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 336, 337 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।