एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
1 दिनांक 10.04.2023 को पुलिस थाना औट के अन्तर्गत HC बलराज न0 93 टीम के साथ मुकाम औट टनल में गस्त के दौरान प्रवीन सपुत्र श्री जय पाल गांव डाकघऱ द्रुबलधान पाना गिकन तहसील बैरी जिला झझर हरियाणा उम्र 23साल के कब्जा से 4 ग्राम हैरोइन/ चिट्टा बरामद किया । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना औट में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
आबकारी अधिनिय का मामला
1 दिनांक 10.04.2023 को पुलिस थाना जंजैहली के अन्तर्गत HC रविकान्त न0 02 पुलिस टीम के साथ मुकाम हलीण में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर उतमु देवी पत्नी गंगा राम निवासी गांव घाटाधार डा0 जरोल तह0 थुनाग जिला मण्ड़ी हि.प्र. की दुकान पर रेड करने पर उसके कब्जा से 4 लीटर नाजायज शराब बरामद की । आरोपी के विरुद पुलिस थाना जंजैहली में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (A) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
मारपीट के मामले
1 दिनांक 10.04.2023 को पुलिस थाना औट के अन्तर्गत पुलिसचौकी बाली चौकी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री डाबे राम निवासी दनधार डाकघर मगलौर तहसील बन्जार जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 42 साल की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 10.04.2023 को जब यह राम लाल के साथ कुल्लू अस्पताल जा रहा था तो बाली चौकी बाजार के नये पुल के पास डूर सिह उर्फ दीपू गुम्मत राम गाँव दनधार डाकघर मगलौर तहसील बन्जार जिला कुल्लू हि.प्र. ने शिकायतकर्ता व राम सिंह का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जाने से मारने की धमकी दी । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना औट में भारतीय दण्ड सहिता की धारा 341, 323, 504, 506 ,34 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है
2 दिनांक 10.04.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर के अन्तर्गत पुलिस चौकी सन्धोल में शिकायतकर्ता श्री हरीमल भरवाल सुपुत्र श्री भीम सिंह गांव खलथरी डाकघऱ कोठुआं तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.04.2023 को राजकुमार व नरेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जाने से मारने की धमकी दी । आरोपियो के विरुद पुलिस थाना धर्मपुर में भारतीय दण्ड सहिता की धारा 451,504, 506 ,34 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है।