रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने के मामले
- अभियोग संख्या 96/22 दिनांक 04.06.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मुनिष कुमार सपुत्र श्री जगत राम निवासी नौणी डाकघर दाडलाघाट, तहसील अर्की जिला सोलन (हि. प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.06.2022 को जब यह ट्रक न0 HP64 2373 को चलाता हुआ सलापड पुल से थोडा आगे जा रहा था तो एक कार नं. DL 5CS 0110 आगे रुकी एवं उसमें से अजरुदीन सपुत्र श्री रहीशुदीन , गांव बदरपुर, डाकघर लौनी ,तहसील लौनी , जिला गाजियाबाद उतर प्रदेश गाडी से बाहर उतरा तथा मेरे आगे चल रहे कैन्टर नं. HP 69 6318 के चालक मुनीष ठाकुर सपुत्र श्री रमेश चन्द गांव बरोग तहसील सदर,जिला बिलासपुर (हि.प्र.) से बहस बाजी करने के उपरान्त मारपीट मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 129/22 दिनाँक 3.06.2022 अधीन धारा 353,332,147,149 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता इन्द्र पाल सपुत्र श्री सिता राम निवासी गांव कीपड़ डाकघऱ मझवाड़ तहसील सदर जिला मण्डी (परिचालक हिमाचल पथ परिवहन निगम ) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.06.2022 जब यह बस नं. एच.पी.65-6119 में बतौर परिचालक मनाली से दिल्ली जा रहा था तो मुकाम चार मील के पास एक कार में सवार पाँच लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 30/22 दिनाँक 3.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में प्रभारी थाना उप.नि. रुप सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री चन्द्रमणी गांव तुंगाधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि. प्र. के कब्जा से 4500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।