एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले :-
- अभियोग सँख्या 56/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत थाना पुलिस थाना धर्मपुर में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार नं. 145 के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरूण कुमार सपुत्र श्री दलेर सिह निवासी गांव व डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 12 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
- अभियोग सँख्या 124/2022 दिनांक 31.05.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत हरीश कुमार सपुत्र श्री मोहम्मद मसीह निवासी गांव कमेहड़ा डाकघर डासरी तहसील जानसट जिला मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश व मोहम्मद राशिद सपुत्र श्री आलमगीर निवासी मकान न. 138 गांव सँघीपुर डाकघर,तहसील व जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के कब्जा से 47.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
महिला के प्रति क्रुर्ता का मामला:-
अभियोग सँख्या 91/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 498ए,323,504,506 भा.द.स.के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनशा देवी पत्नी श्री अमर सिह निवासी गांव अरठी डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसका पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर तंग करता रहता है दिनांक 30.05.22 को भी अमर सिहं ने इसके साथ मारपीट गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी ।
सख्त चोट का मामला:-
अभियोग सँख्या 49/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 325,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी में शिकायतकर्ता खेम चन्द सपुत्र श्री जुगनू राम निवासी गांव धारली डाकघर गलू तहसील सुन्दर नगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को छज्जु राम,रिंकु राम व गेरे राम ने शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई की व सिर पर किसी चीज मारा जिस कारण यह बेहोश हो गया । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करने का मामला:-
अभियोग सँख्या 90/22 दिनाँक 30.05.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता विजय सिंह सपुत्र श्री नरेन्द्र पाल निवासी गांव नखेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को मनोज कुमार सपुत्र श्री देवी चन्द निवासी गांव गलू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।