रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले
- अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता ज्ञान चंद सपुत्र श्री खनू राम निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह, तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 7.45 बजे प्रात: जब यह घर से धर्मपुर की तरफ जा रहा था तो मीरा देवी पत्नी श्री मेहर चन्द निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह, तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 88/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुनिता देवी पत्नी श्री मनोज कुमार गाँव व डाकघऱ कलौहड़, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 1 बजे दिन जब यह अपनी जेठानी अमिता देवी पत्नी श्री अशोक कुमार के साथ घर पर थी तो बुद्धि सिंह एवं उसकी पत्नी लता देवी ने इनके साथ लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 89/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता लता देवी पत्नी श्री बुद्धि सिहं निवासी कलौड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर कार्य कर रहे थे तो सुनिता देवी उसके पति मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता के पति के साथ लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
- अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम व धारा 181, 194डी , 196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत तिलक राज सपुत्र श्री तेज राम , निवासी कलशान, डाकघर टाण्डा पानी, तहसील करसोग, जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में निरीक्षक श्याम लाल प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत राज सपुत्र श्री डेलू राम , निवासी संजोटी, डाकघर बग्सयाड, तहसील करसोग, जिला मण्डी के कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।