रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 32/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 451,341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नारदा देवी निवासी गांव दान तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-05-2022 को सुबह लगभग 7.00 बजे राजु, शिलु , शालू और सुमात्रा शिकायतककर्ता के आँगन मे आकर रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमरू और राजू निवासी गांव दान तहसील चच्योट जिला मण्डी हि प्र. दिनांक 08.05.2022 समय करीब 07.15 बजे प्रात: काम पर जा रहे तो रास्ते मे हसं राज और अबु ने शिकातकर्ता का रास्ता रोककर कर मारपीट ,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 39/2022 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चितां देवी निवासी गावं निहाडीं तहसील जिला मण्डी हि.प्र.दिनांक 08.05.2022 को व अपने पति के साथ पुराने घर से पत्थर निकाल रही थी, इसी दौरान टेक चन्द आया व रास्ता रोककर मारपीट ,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1050 अफीम के पौधे उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को गम्भीर पुत्र श्री रुप चन्द निवासी गांव बग्गी सोमनाचनी तहसील थाची जिला जिला मण्डी हि.प्र. के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 80/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1880 अफीम के पौधे उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को गुरदास पुत्र श्री तुल्ले राम निवासी गांव वग्गी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 81/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1650 अफीम के पौधे उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को राम पुत्र श्री घथां राम निवासी गांव वग्गी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।