एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 105/22 दिनांक 06-05-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत बिन्द्रावनी में दौराने नाकाबंदी बस न. एच.पी.68(बी)-6161 की तलाशी लेने पर विशाल सपुत्र श्री तेज सिंह निवासी गांव व डाकघर गडोलिया, टिहरी गड़वाल, उतराखण्ड ,जिला कांगड़ा के कब्जा से 206 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 77/22 दिनांक 06-05-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में श्री लुदरमणी सपुत्र श्री नरपत राम निवासी गांव करशाण डाकघर थलौट तहसील औट के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-05-2022 को मुकाम शनि मंदिर वनाला के पास कार न. एच.पी.01(के)-7038 व कार न. पी.बी.30(आर)-4771 के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनों कार की सवारियों को चोट लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 74/22 दिनांक 06-05-2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नर्वदा देवी पत्नी श्री लाभ सिंह निवासी गांव देरडू तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-05-2022 को गंगा राम अपने परिवार के साथ आया व शिकायकर्ता के खेतों में लगा वाड़ा निकालने लगे जब शिकायकर्ता ने इसका विरोध किया तो इन्होंने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 73/22 दिनांक 06-05-2022 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पपी देवी निवासी गांव काथली तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-05-2022 को शिकायतकर्ता की बेटी बकरियों को खेतों में चरा रही थी तो सावित्री देवी ने उसे रोका जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसने रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 06-05-2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेन्कु देवी पत्नी श्री हरी सिंह निवासी गांव अर्ठी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-05-2022 को ओम प्रकाश और उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।