एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 36/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनाँक 26.04.2022 मुकाम नैनी में दौराने नाकाबंदी एक मोटर साईकिल नं. एच.पी.19(इ)-9603 पर सवार पंकज कुमार सपुत्र श्री राजिन्दर पाल निवासी गांव कंगरुथी डाकघर पजोंआ लडोली तहसील अम्ब जिला ऊना की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 85 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह निवासी गांव सेरड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-04-2022 को हरीश कुमार की दुकान मुकाम महादेव में सरवन कुमार ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
गम्भीर चोट की मामला
अभियोग संख्या 95/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 34,325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरी राम निवासी गांव कठलग तहसील सदर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-04-2022 को शिकायतकर्ता की मुकाम चौकी में मनीश और हरीश ने पिटाई की । जिससे शिकायकर्ता को चोटें आई है । दिनांक 26-04-2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म का गम्भीर होना जाहिर किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 96/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी शहर उप-निरिक्षक लेख राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी के मैन गेट से 20 मीटर पीछे मेहर चन्द सपुत्र श्री खूब राम निवासी गांव अरठी डाकघर गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 15,000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।