रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 14/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 341,323, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सपुत्र श्री लाल सिंह निवासी धनोटू, डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर , जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.4.2022 समय करीब 9 बजे रात जब शिकायतकर्ता के पिता एवं चाचा जी धनोटू से घर आ रहे थो तो रास्ते में दो अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ रास्ता रोककर रोककर मारपीट की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 23/22 दिनाँक 19.04.2022 अधीन धारा 379, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता भरत राज सपुत्र श्री हरी सिहं निवासी गाँव शरान, डाकघर बगस्याड, तहसील थुनाग , जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जगत राम सपुत्र श्री धर्मू निवासी गांव खमराड, डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी व दिला राम निवाकी गांव व डाकघर भनेश, तहसील करसोग जिला मण्डी को टेलीफोन तारें चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को 22.04.2022 तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश हुए हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।