सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 59/22 दिनांक 19-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में श्री संजु सपुत्र श्री व्रेस्तु राम निवासी गांव हराबाग डाकघर सिहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-04-2022 को जब यह काम करने के उपरान्त घर में पहुंचा तो कार न. आर.जे.18(यू.ई.)-0941 व मोटर साईकिल न. एच.पी.33 – 2022(टी) के बीच टक्कर हो गई जिससे मोटर साईकिल चालक धनदेव को चोट लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जुआ अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 92/22 दिनांक 18-04-2022 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मु.आ. संजीव कुमार पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राहुल कुमार सपुत्र श्री शेरु राम वार्ड न. 13 नजद पंचवक्खतर मंदिर तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 7,200 रुपये बरामद किये जो कि वाटस एप के माध्यम से जुआ खेल रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।