मारपीट, गम्भीर चोट व गाली-गलौच करने का मामला
अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 04-04-2022 अधीन धारा 325,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुल्ज़ारी लाल निवासी गांव अप्पर बरोट तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-03-2022 को शिकायतकर्ता के छोटे भाई विक्रम सिंह व प्रितम सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की व शिकायतकर्ता की चोट चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट ने गम्भीर चोट का होना जाहिर किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
बिना अनुमति घर में घुसना,मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 113/22 दिनांक 05-04-2022 अधीन धारा 452,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार निवासी गांव पीपली डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-04-2022 को शिकायतकर्ता के ताया का लड़का नरेश कुमार शिकायतकर्ता के घर आया ,गाली-गलौच करने लगा, जान से मारने की धमकी दी व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
चोरी व भारतीय वन अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 04-04-2022 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. व धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायतकर्ता जय कुमार बी.ओ. वन मण्डल झुंगी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-04-2022 को मुकाम धरवाड़ में नाकाबंदी के दौरन गाड़ी न. एच.पी.31(बी)-5110 जिसे हेत राम सपुश्र पोषु निवासी गांव लहाकड़ डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी चला रहा था , के कब्जा से देवदार वृक्ष के 22 पीस बरामद किए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।