आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 27/2022 दिनांक 01-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट निहरी स.उ.नि. महिन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर बदैहन में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बरैल्ली में खुब राम स्पुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव बांदली डाकघर रकोल तहसील निहरी की दुकान से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर गाली-गलौच,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले
- अभियोग संख्या 109/22 दिनांक 01-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विद्या देवी पत्नी श्री शेर सिंह निवासी गांव सेहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-03-2022 को मेघ सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 110/22 दिनांक 02-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार स्पुत्र श्री बुद्धी सिंह निवासी गांव व डाकघर नैरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ कार न. एच.पी.82(ए)-2005 में रत्ती रोड पर जा रहे थे तो अभिषेक डिम्मपल व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।