एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 41/22 दिनाँक 23.02.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी. एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत विवेक कुमार सपुत्र श्री सुनील कुमार, निवासी गाँव EWS बाडा मकान नं. 2/845, डाकघर बाडा कानपुर , उत्तरप्रदेश के कब्जा से 90 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने का मामला
अभियोग संख्या 71/22 दिनाँक 23.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्दर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता तेनजीन निवासी गाँव व डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनाँक 22.02.2022 समय करीब 10 बजे रात यह अपने दोस्त के साथ ठाकुर चिकन कार्नर गया हुआ था परन्तु वापिस घर आते समय औंकार सिहं व उसके तीन साथियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।