एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 31/22 दिनांक 14-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी भानुप्रताप के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौक में बस न. एच.पी.68(बी)-6262 की तलाशी ली गई तो मेघ सेन सपुत्र श्री जीतो राम निवासी गांव टखनार डाकघर भाली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जा से 750 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 14-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-02-2022 में मिलाप चन्द सपुत्र स्व. श्री भगत सिंह निवासी गांव सतैन डाकघर ऐहजू तहसील जोगिन्द्रनगर को मुकाम सतैन में कार न. एच.पी.53(ए)-3533 ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया व कार चालक सुदेश कुमार उर्फ कूकी सपुत्र श्री काहन चन्द निवासी गांव व डाकघर गुनेहड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।