आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 187/21 दिनांक 01.11.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में प्रभारी पुलिस थाना ललित महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.11.2021 समय 6.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम जोडी में मौजूद था तो भूप सिंह सपुत्र श्री सरनपत निवासी गाँव जोडी, डाकघर पनारसा तहसील औट की दुकान की तलाशी लेने पर भूप सिंह के कब्जा से 3000 मि.लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 188/21 दिनांक 01.11.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. नीरत सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.11.2021 समय 7.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोटाधार में मौजूद था तो सुन्दर लाल सपुत्र श्री टेक सिहं निवासी गाँव कोटाधार, डाकघर पनारसा तहसील औट की दुकान की तलाशी लेने पर सुन्दर लाल के कब्जा से 3750 मि.लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 231/21 दिनांक 01.11.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी उ.नि. लेख राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.11.2021 समय 3 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुरानी मण्डी में मौजूद था तो कार नं. एच.पी. 31 सी-4401 को रोकने व चैक करने पर गाडी के चालक हुक्म चंद सपुत्र श्री सुख राम निवासी गाँव सेरी डाकघर जुगाहन, तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 60 बोतलें अंग्रेजी शराब व 36 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।