सड़क दुर्घटना के मामले
1. अभियोग संख्या 168/21 दिनांक 12-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.सं. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी रीना देवी पुत्री श्री झौंफी राम निवासी गांव भड़ीयारा डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-10-2021 को शिकायतकर्ता ने भाई के दोस्त ताज सपुत्र श्री उमरदीन निवासी गांव ढेलु डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी से स्कुटी में लिफ्ट ली थी तो मुकाम योरा चौंक (नजदीक डोहग स्कुल) में स्कुटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई व शिकायतकर्ता को चोंटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 325/21 दिनांक 12-10-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता परवीन कुमार सपुत्र श्री बाली बाधर निवासी गांव व डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कार न. एच.पी.33(डी)-4294 व एच.पी.82-9977 के बीच में टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 145/21 दिनांक 12-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राकेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-10-2021 को यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुकाम देव ब्रारटा चौंक में काली दास सपुत्र श्री हंस राज निवासी गांव कुठेहड़ डाकघर देव ब्रारटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 146/21 दिनांक 12-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हेम राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-10-2021 को यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुलतार सिंह सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गांव व डाकघर ब्राड़ता तहसील सरकाघाट व दलेर सिंह सपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गांव पाटी डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 218/21 दिनांक 12-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. तेज सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-10-2021 को मुकाम कठयाणा (बीर लाघ) गोपाल सिंह सपुत्र श्री नारायण दास निवासी गांव कठायाणा डाकघऱ वीर तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान से 3 लीटर देसी शराब बरामद की । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4.अभियोग संख्या 220/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाइ मण्डी जिला मण्डी निरिक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को यह अन्य पुलिस कर्माचारियो के साथ गस्त पर मुकाम देवधार पुहंचा था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर धर्म सिह स्पुत्र श्री भाग सिह निवासी गांव चनौण डाकघर सेहली तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 6750 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।