एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 314/21 दिनांक 04.10.2021 अधीन धारा 18,20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सोहन लाल उर्फ भाऊ सपुत्र श्री लोभिया राम निवासी गाँव व डाकघऱ ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी व उसकी पत्नी मीना कुमारी नशीले पदार्थों की बिक्री करते है, पुलिस द्वारा रेड करने पर उपरोक्त के कब्जा से 0.0960 अफीम व 14 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 315/2021 दिनांक 04.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर सोहन लाल उर्फ भाऊ सपुत्र श्री लोभिया राम निवासी गाँव व डाकघऱ ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 316/2021 दिनांक 04.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ. निरीक्षक प्रीतम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर भगत राम उर्फ बबलू सपुत्र श्री लोभी राम निवासी गाँव व डाकघऱ ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर भगत राम के कब्जा से 2000 मि.लि. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 168/2021 दिनांक 04.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में प्रभारी पुलिस थाना औट निरीक्षक ललित महन्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 4.10.2021 समय 8.15 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सुमानाला मौजूत था तो तूले राम निवासी गांव सुमानाला, डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की दुकान से 750 मि.लि. देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।