सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 122/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मेहर चन्द निवासी गांव व डाकघर कांन्गू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को जब यह अपने दोस्त के मोटर साईकिल न. एच.पी.31(बी)-9823 पर सवार होकर धनोटू की तरफ जा रहे थे तो कार न. पी.बी.08(ई.एफ.)-4296 के चालक ने इन्हें टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
महिला के साथ क्रुरता का मामला
अभियोग संख्या 104/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 498(ए),34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तनुजा पत्नी श्री अशीफ खान निवासी गांव भड़ीयार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को शिकायतकर्ता के पति, सास, देवर ने दहेज की मांग की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 103/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बलवंत सिंह सपुत्र स्व. श्री सुरजन सिंह निवासी गांव खजुराती डाकघर चोलंगड़ तहसील संन्धोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को शिकयतकर्ता के भाई श्रीधर ने रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 73/21 दिनांक 22-09-2021 अधिन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. चमन लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर संगत राम उर्फ जंगलु सपुत्र श्री जागर निवासी गांव चेतसोझा डाकघर चियुनी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 5000 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
धोखाधड़ी का मामला
अभियोग संख्या 122/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सपुत्र श्री स्व. श्री शंकर दास निवासी गांव चालग डाकघर भुलसवाय वाया कुठेड़ा तहसील घुमारवीं तहसील मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यशपाल सपुत्र स्व. श्री कमल देन निवासी गांव व डाकघर दुराह तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू हि.प्र. वर्ष 21-8-2016 से 28-2-2019 तक करसोग उप डाकघर में कार्यरत रहा, ने वतौर डाक सहायक डाकघर करसोग में कार्य किया है, जिसके पास पार्सल, धनादेश जारी करना, डाक जीवन वीमा, ग्रामीण डाक जीवन की राशि जमा करने का कार्य था । उपरोक्त यशपाल ने उप डाकघर करसोग में अपने पद पर रहते हुये सरकारी धन का ( कुल 45,826 रुपये) गबन किया है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।