आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 27.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर में मौजूद था तो कालू राम सुपुत्र श्री इशरू राम निवासी भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 7500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 126/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नीतू सोनी पत्नी श्री मोहित सोनी निवासी जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2021 को रमेश सोनी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 244/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजनीश कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.2021 को सुरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुरमीत सिंह सुपुत्र श्री भजन सिंह निवासी गडराम-कलां डाकघर व तहसील चमकौर साहिब जिला रुपनगर (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2021 को जब शिकायतकर्ता टाटा टेम्पो न0 407 को लेकर कुल्लू की तरफ जा रहा था तो झलोगी आर्मी कैम्प के पास एक कार न0 (एच0पी034ए0-7962) जो कि कुल्लू की ओर से मण्डी की ओर आ रही थी, तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता के उपरोक्त टैम्पो को टक्कर मार दी।जिस कारण उपरोक्त कार में बैठे 5 व्यक्तियों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।