CRIME REPORT ON 22 JULY

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या  242/2021 दिनांक 21.07.2201 अधीन धारा341,323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मुर्तू देवी पत्नी मुल्लू राम निवासी कांगरु डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.2021 बन्ती देवी व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 243/20201 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री रुपलाल निवासी चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  21.07.2021 को  अजय कुमार, सुभाष व पवन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना कुमारी पत्नी श्री महेन्द्र गुप्ता निवासी रखनी डाकघर पांगणा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.07.2021 को हरीश कुमार सुपुत्र श्री  विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 163/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिमाचली देवी पत्नी श्री मोहन सिंह गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी(हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.07.2021 को उतम चन्द पुत्र श्री माया दास निवासी गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5        अभियोग संख्या 164/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री उतम चन्द पुत्र श्री माया दास निवासी गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.2021 को  हिमाचली देवी पत्नी श्री मोहन सिंह , किशन चन्द सुपुत्र श्री शक्तु राम व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दयाराम सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी टकोली डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता टेम्पों न0( एच0पी066ई0-5181) पर बतौर चालक काम करता है आज दिनांक 22.07.2021 को जब शिकायतकर्ता ने अपने उपरोक्त टैम्पो को धनोटू पुल के पास पार्क कर रहा था तो एक कार न0( एच0पी062बी0-0104) तेज रफ्तारी से सुन्दरनगर की तरफ से आई और शिकायतकर्ता के टैम्पो को टक्कर मार दी ।जिस कारण दो व्यक्तियों कों चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 अनसूचित जाति एवमं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 50/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 व अधीन धारा 3(1)  अनुसूचित जाति व जनजाती अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  ब्रेस्तू राम सपुत्र श्री तुलमू राम गांव मझाण ड़ाकघऱ सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.2021 को झावे राम सपुत्र श्री मोलक व परमदेव सपुत्र स्व0 श्री देवी सिंह  ने पीने के पानी को  लेकर शिकायतकर्ता को जाति-सूचक शब्द बोलकर गाली-गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई  जा रही है ।

           भगा ले जाने का मामला  

अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना जिला मण्डी मे  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को राजू राम सुपुत्र श्री हेतराम निवासी मण्डाह-बग्गी डाकघर सेगली तहसील सदर जिला मण्डी शिकायतकर्ता की  नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *