भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मामला
अभियोग संख्या 104/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 51 भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्ड़ी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर था राम सिंह सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी घेरा तहसील सरकाघाट (हि0प्र0) के कब्जा से तेंदुये की 2 खालें समेत 14 नाखून व 10 दान्त बरामद किये गये । इस सन्दर्भ में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला
अभियोग संख्या 81/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा (3) लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सहायक अभियन्ता पी0डब्यू0डी0 सब-डिविजन मण्डप की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.07.2021 को किसी नामालूम व्यक्ति ने चनौता पुल के निर्माण के लिये रखी हुई आधारशिला को तोड़ दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 241/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हनुनारायण सुपुत्र श्री जवाहर लाल निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.07.2021 को प्रेम कुमार व रीना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।
2 अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी सलोवा डाकघर कोट तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) वर्तमान में सब्जी मण्डी धनोटू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को ओम प्रकाश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 147,149,341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री हिरदा राम निवासी हुक्कल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ किदिनांक 20.07.2021 को शिकायतकर्ता के पडोसी चेतराम व उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
.
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 198/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी खयारगी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी031सी0-7583) को बस-स्टैण्ड सुन्दरनगर पार्किंग में पार्क किया था परन्तु किसी नामालूम व्यक्ति ने उपरोक्त मोटरसाईकिले को उपरोरक्त पार्किंग से चुरा लिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 162/2021दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चमन लाल सुपुत्र श्री कर्म सिंह गांव शरवाहण डाकघऱ बलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.201 को एक कार न0 (एच0पी0-33जी0-1929) तेज रफतारी से आई और आटो न0(एच0पी0-65 1607) को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता के पार्क किये गये आटो व अन्य कार को नुक्सान हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
चालान (कोविड-19)
मण्डी पुलिस द्वारा पर्यटको की भीड व आवाजाही को मध्यनजर रखते हुये तथा हिमाचल सरकार द्वारा समय-2 पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये सभी थाना व चौकियों को बाहर से आने वाले पर्यटकों व सामाजिक समारोहों मे (कोविड-19) प्रोटोकाल के नियमों का पालन करवाने के लिये सख्ती से दिशा-निर्देश दिये गये है तथा कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना सही तरीके से हो इसके लिये ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।जिस सन्दर्भ मे पिछले 2 दिनों में बिना मास्क के कुल 179 चालान किये गये तथा रुपये 82,500/- जुर्माना बसूला गया ।