CRIME REPORT ON 17 JULY

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 17.07.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी मे स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बनेश-गली में मौजूद था तो एक कार न0(एच0पी030ए0-1099) जो कि तत्तापाणी की ओर से आई की तलाशी करने पर ड्राईवर हरीश कुमार उर्फ रिशू सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी सनोती डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 9 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या  52/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 279, 337भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चुन्नी लाल सुपुत्र श्री वेदराम निवासी झझर डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को जब शिकायतकर्ता थुनाग से अपने घर जा रहा था तो झझेर मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी0 87-1392) जिसे हंसराज सुपुत्र श्री मोहर सिंह निवासी थुनाग चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर समेत पीछे बैठे अन्य व्यक्ति जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार निवासी थुनाग को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504,506,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुनील दत्त सुपुत्र श्री डोडाराम निवासी बसाहीधार डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को दीनू निवासी सुन्दरनगर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा शिकायतकर्ता की कार का शीशा तोड दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एस0सी0व एस0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 87/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 451,34भा0द0स0 व अधीन धारा3(1) एस0सी0 व एस0टी0 अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को खेमराज, इन्दिरा, प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर जाति-विशेष शब्द बोलकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

जुआ अधिनियम  के अन्तर्गत मामले

1        अभियोग संख्या 120/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 13जुआ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  था तो  (1)मेहर सिंह सुपुत्र श्री चमारु राम निवासी भमसोई डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (2) देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री चेतराम निवासी बगानाला डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (3)  प्रेम सिंह सुपुत्र श्री उत्तम चन्द निवासी नगवाई (4)कर्मसिंह सुपुत्र श्री विहारी लाल निवासी रानीधार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी को जुआ खेलते हुये पाया पाया तथा उपरोक्त के कब्जा से ताश के पत्तों सहित 3330/- रुपये  बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र न0 130 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो (1) भाग चन्द सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (2) सिहली राम सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (3) प्रेम सिंह सुपुत्र श्री भीमू राम निवासी खीमी डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (4) गोरखू राम सुपुत्र श्री रामलाल निवासी भमसोई डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 को जुआ खेलते हुये पाया तथा उपरोक्त के कब्जा से ताश के पत्तों सहित 3500/- रुपये बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 16.07.2021 को मण्डी पुलिस के पी0ओ0सैल ने एक उदघोषित अपराधी  सुरेन्द्र कुमार उर्फ अडवानी सुपुत्र श्री रणधीर सिंह निवासी खेडीपुरा तहसील व जिला चारखी दादरी हरियाणा को स्थान दादरी (हरियाणा) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 50/2011 दिनांक 16.02.2011 अधीन धारा 379,34 में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 04.09.2019  को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

 

                       

 

 

 

.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *