आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 193/2021 दिनांक 14.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उप निरीक्षक मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुन्दरनगर (डैहर ) में मौजूद था तो विक्रम प्रताप सुपुत्र स्व श्री राजिन्द्र सोनी निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 60 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 50/2021 दिनांक 13.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम टांगरु में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री लाहरु राम निवासी टांगरु डाकघऱ छत्तरी तहसील छत्तरी जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 40,000 मी0लि0 लाहण बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 101/2021 दिनांक 13.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चंदेश में मौजूद था तो राजकुमार सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गेहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 07 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जल को दोषपूर्वक मोड़ने द्वारा रिष्टि का मामला
अभियोग संख्या 192/2021 दिनांक 13.07.2021अधीन धारा 430 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल उप-प्रधान ग्रांम पंचायत धावल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.07.2021 को किसी नामालूम व्यक्ति ने पानी की पाईप को तोड दिया जिस कारण शिकायतकर्ता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।