एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 160/21 दिनाँक 06.06.2021 अधीन धारा 18,21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह आल्लू ग्राँउड नेरचौक में गस्त पर मौजूद था तो आशीष राणा सपुत्र श्री प्यार चन्द निवासी गांव व डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 27.77 ग्राम अफीम व भारती गुलेरिया उर्फ नैन्सी पत्नी श्री विजय कुमार निवासी भंगरोटू तहसील जिला मण्डी के कब्जा से 8.73 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 62/21 दिनांक 06.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता किशन चन्द सपुत्र श्री चिमनु राम निवासी गांव अप्पर रोहु डाकघर बरोटी, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत संजय कुमार सपुत्र मेहर चन्द निवासी सपडी, डाकघर बरोटी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
- अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 06.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उप.निरीक्षक लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर भगत राम सपुत्र श्री नानकू राम निवासी गांव दौंधी, डाकघर नागचला , तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 1500 मि.लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 82/21 दिनांक 06.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत सागर सिहं सपुत्र श्री महंत राम निवासी गांव हरलोट, डाकघर बसंतपुर , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 22 बोतलें अंग्रजी शराब, 46 बोतलें देशी शराब व 31 बोतलें वीयर बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।