चोरी का मामला
1. अभियोग संख्या 66/21 दिनाँक 04.06.2021 अधीन धारा 379,34 भा.दं.सं. व धारा 32,33,41,42 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता रोशन लाल वर्तमान में वन रक्षक सनारली व खनुखली वीट तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत 19 नग देवदार के काटे हुए पाये गये । इस सन्दर्भ में राज कुमार सपुत्र श्री गोवरधन गांव डोगणा करसोग जिला मण्डी व देवी सरण सपुत्र स्वरुप निवासी गांव दरास तहसील करसोग जिला मण्डी को गिरफ्तार किया गया है । माननीय अदालत द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को दिनाँक 07.06.02021 तक पुलिस हिरास्त में रखने के आदेश दिये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
2. अभियोग संख्या 65/21 दिनाँक 04.06.2021 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सपुत्र श्री दौलत राम निवासी गाँव व डाकघर कोठी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 04.05.202। समय करीब 1 बजे दिन गाडी नं. एच.पी. 29ए 3911 में आनी जा रहा था तो मुकाम कोटलू के पास एक टिप्पर नं. एच. पी. 68-2633 सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रसत हो गया । इस दुर्घटना में चालक राम सिहं सपुत्र श्री मस्त राम गांव ठिरनु डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी की दुर्घटना के कारण अस्पताल में मृत्यु हो गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।