आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 28.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नाराय़ण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.2021को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डिय़ोढ नाला मे मौजूद था तो  हेम राज पुत्र सुपुत्र स्व0 श्री शेर सिंह गांव हटौण ड़ाकघर शिवावदार तहसील सदर जिला मण्ड़ी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की गई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 60/2021 दिनांक 28.02.2021 अधीन धारा451,341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जीत राम सुपुत्र श्री महन्त राम निवासी खैरी डाकघर खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर के बरामदे में मौजूद था तो बृज लाल ने शिकायतकर्ता के बरामदे में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 28.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार सुपुत्र स्व0 श्री सोहन सिंह निवासी तुलाह डाकघर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.2021 को  रिक्की व विजय  दोनो निवासी चुल्ला डाकघर तुलाह तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 36/2021 दिनांक 28.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मदन लाल सुपुत्र श्री रामेश चन्द निवासी  अन्द्रेटा तहसील पालमपुर जिला कांगडा (हि0प्र0 ) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.2021 को संजय कुमार सुपुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी नकेहड़ डाकघऱ हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या  36/2021 पुलिस थाना सदर मण्डी

अभियोग संख्या 36/2021 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 15,29 मादक पदार्थ अधिनिय़म के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में पंजीकृत हुआ था जिसके अन्तर्गत दो व्यक्तियों से  47 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया था । इस अभियोग में अब दिनांक 28.02.2021 को एक अन्य आरोपी हेमराज सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी दलाशनी डाकघऱ सचानी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को  गिरफ्तार किया गया है  उक्त व्यक्ति द्वारा ही  उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को 47 किलो अफीम डोडा बेचा गया था । आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

स्वर्णीम अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री मेला -2021

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री मैला मण्डी  के उपलक्ष्य पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगियों का विधिवत् आरम्भ श्री मधूसूदन शर्मा, भा.पु.से. उप.महानिरीक्षक मध्य खण्ड मण्डी द्वारा किया गया,  इस उपलक्ष्य पर श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री, भा.पु. से. पुलिस  अधीक्षक मण्डी, श्री करण सिंह गुलेरिया उप.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी एवं विभिन्न खेलों के खिलाडी एवं खेल प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । मुख्यातिथि महोदय द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों को शुभ-कामनायें दी गई एवं खेल के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला गया । निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन उपरोक्त उपलक्ष्य पर किया जा रहा है :-

क्र.सं. प्रतियोगिता का नाम बर्ग
1. हॉकी पुरुष वर्ग
2. फुटबॉल पपुरुष वर्ग
3. वालीबॉल पुरुष
4. कबड्डी महिला/पुरुष
5. कुश्ती महिला /पुरुष
6. बास्केट बॉल महिला/पुरुष
7. रस्सा कस्सी महिलाओं के लिए
8. रंगोली/ पैंटिंग स्कूली बच्चों के लिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *