दिनाँक 27.02.2021 को सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने वाली जनसभा  के दौरान यातायात व्यवस्था योजना

 

दिनाँक 27.02.2021 को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आगमन पर सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने वाली जनसभा  के दौरान यातायात व्यवस्था योजना निम्न प्रकार से हैः-

                       

  1. जोगिन्द्रनगर व कटौला की तरफ से आने वाले सभी वाहन विक्टोरिया व्रिज पर सवारियां उतारने के वाद पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे । इस दौरान (समय प्रात:00 बजे से लेकर 03.00 बजे सांय:) विक्टोरिया व्रिज से मण्डी शहर के लिए दो पहिया वाहन को छोडकर प्रवेश वर्जित रहेगा । रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन विक्टोरिया पुल से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।
  2. रिवालसर व कोटली की तरफ से आने वाली सभी गाडियां तल्याहड चौक से वाया कैहनवाल चौक होते हुए वाया पुलघऱाट , वाईपास पर सवारियां उतारने के वाद बड़े वाहन पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे तथा छोटे वाहन वाई पास पार्किग में रुकेगें । (पार्किग की जगह कम होने पर वाहनो को सब्जी मण्डी सड़क में भी भेजा जा सकता है ) ।
  3. अस्पताल रोड से आने वाली सभी गाडियां सकोडी पुल  में सवारियां उतारने के वाद वापिस जायेगीं व मण्डी सदयाणा सडक में पार्क होंगी तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन सदयाणा सडक पार्किंग से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

 

  1. नेरचौक की तरफ से आने वाली सभी गाडियां  वाईपास पर सवारियां उतारने के वाद वड़े वाहन पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे तथा छोटे वाहन वाई  पास पार्किग में रुकेगें । (पार्किग में जगह कम होने पर वाहनो को सब्जी मण्डी सड़क में भी भेजा जा सकता है) तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन वाईपास पार्किंग से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।
  2. पण्डोह की तरफ से आने वाली सभी गाडियां बस स्टैँड में सवारियां उतारने के वाद वड़े वाहन वापिस बिन्द्रावनी पार्किग के लिए जायेगें तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन भ्यूली चौक से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।
  3. कांगणी धार की तरफ से आने वाली सभी गाडियां गुरुदवारा पड्डल में सवारियां उतारने के बाद वहीं पार्क होगीं तथा रेली समाप्त होने पर वही से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

 

पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल:-

 

  1. वाईपास रोड़——————–250 छोटे वाहन
  2. वस स्टेड पार्किग—————100 छोटे वाहन
  3. गुरुद्वारा (पड्डल)————————50 छोटे वाहन
  4. भीमाकाली पार्किग——————60 वाहन
  5. नजद नया पुल विक्टोरिया———40 वाहन
  6. विन्द्रावणी—————————-रैली में आने वाली वडे वाहन
  7. सव्जी मण्डी रोड——————- रैली में आने वाली वडे वाहन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *