उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला
अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि उन्होने एक उदघोषित अपराधी कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री बालक राम निवासी कांगरु डाकघऱ बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी को दिनांक 21.02.2021 को स्थान कांगू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जिसे एन0आई0 एक्ट में उदघोषित अपराधी करार दिया गया था। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
वन अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 447 भा0द0स0 व अधीन धारा 32, 33 वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पदम सिंह फोरेस्ट गार्ड कमांद बीट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.2021 को एक जे0सी0वी0 ने रात्रि के समय फोरेस्ट जमीन (खसरा न0 डी0-149) को उखाडकर सडक का निर्माण कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनिता कुमारी पत्नी श्री यादविन्द्र कुमार निवासी चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2021 को रुखम कान्त व कौरा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है .
2 अभियोग संख्या 42/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति तुला देवी पत्नी श्री चिन्त राम निवासी कफ्यान डाकघऱ सुराह तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2021 को डोलमा देवी पत्नी श्री ब्रेस्तुराम राम निवासी कफ्ल्यान व रुप लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।