Crime Report on 09 Feb

आबकारी अधिनियम के मामले

 

  1. अभियोग संख्या 18/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. नरेंद्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ।  जिसके अन्तर्गत नरेश कुमार सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव गरवासडा डाकघर मझारनु तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 31 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 19/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम डोहग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर अच्छरी देवी पत्नी स्व. श्री सीता राम निवासी गांव मझवाड, डाकघऱ जलपेहड, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 43/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में निरिक्षक/प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर कमलकान्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.02.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी/यातायात चैकिंग  पर  मुकाम पठेहड मे मौजूद था तो एक अल्टो गाडी नं. एच.पी.03-7785 को जो कि मण्डी की तरफ  से आ रही थी को रोकने व गाडी की तलाशी लेने  पर  अमन तेजी  सपुत्र श्री दिपक निवासी मकान नं. 7 नज़दीक सनोडन, डाकघऱ  माल  रोड़ शिमला,  तहसील शहर , जिला शिमला व अक्षय राणा सपुत्र श्री अनिल राणा निवासी मकान नं. 91/3 नारायण विल्डिंग के नज़दीक, गली नं. 14 , लोउर बाजार शिमला, तहसील शहर, जिला शिमला के कब्जा से 661 ग्राम चरस बरामद की गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *