सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 182/20 दिनाँक 16.10.02020 अधीन धारा 279 भा.दं.सं. पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता अक्षय कुमार सपुत्र श्री गुरुदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर लोहारा तहसील अंब जिला ऊना हि.प. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने मित्र के साथ शिमला से पाँगणा कार (आल्टो) नं. एच.आर. 2020 टी.आर-0280 से आ रहा था तो समय करीब 11 बजे दिन बलींडी के पास एक गाडी नं. एच.पी.63 सी.2728 ने उनकी कार को टक्कर मार दी । दुर्घटना में किसी को कोई चोट न आई है । अभियोग का अन्वेषण किया जा रहा है ।
ऑटो चालक द्वारा प्रशंसनीय कार्य करना
दिनाँक 15.10.2020 को बस स्टैंड से इंद्रा मार्केट तक की यात्रा के दौरान एक ऑटो में एक व्यक्ति अपना बैग (नकदी के साथ) भूल गया था, मण्डी पुलिस द्वारा बैग के असल मालिक का पता कर लिया गया है Auto नं. HP 05-1910 के चालक श्री पीतांबर सिंह सपुत्र श्री धर्म सिहं निवासी गाँव व डाकघर मराथु तहसील सदर जिला मण्डी के द्वारा पुलिस चौकी शहर मण्डी में जमा करवाये गये तीन लाख रुपयों को असल मालिक श्री योगराज शर्मा पुत्र श्री गंगाराम शास्त्री मकान नंबर 130/2 पुरानी मंडी को लौटा दिया गया है । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए Auto चालक श्री पीतांबर सिंह को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है ।
मण्डी की प्रबुद्ध जनता से अपील है कि इसी तरह से पुलिस की मदद करते रहें एवं ईमानदार लोगों को भी प्रोत्साहित करते रहें ।