सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 151/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 279,338 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संदीप कुमार सुपुत्र श्री प्रीतम चन्द निवासी नगरोटा बगवां जिला कांगडा हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.10.2020 को जब यह मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-40सी0-6811)पर सवार होकर मण्डी से घर की ओर जा रहा था तो पाली के पास एक ट्रक0न0(एच0पी033-1573) पधर की ओर से तेज रफ्तारी से आया उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी । जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।
महिला के प्रति क्रुरता का मामला
अभियोग संख्या 367/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 498(ए0),506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति नर्वदा देवी पत्नी श्री अशोक निवासी चाकली डाकघर दियारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की बेटी नेहा की शादी सात साल पहले चेत राम निवासी सन्जयाली डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी के साथ हुई थी परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता की बेटी के पति व उसके रिश्तेदारो ने उसको शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया व जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 169/2020दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गिरधारी लाल सुपुत्र श्री रिखी राम निवासी बाढू तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.10.2020 को धर्मेन्द्र कुमार व टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककरक उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हि ।
2 अभियोग संख्या 382/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकातकर्ता श्रीमति कला देवी पत्नी श्री नैण सिंह निवासी घुराणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक15.10.2020 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्य़ा 181/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 451,323,427भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री मदन लाल निवासी शामाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह एक अपंग व्यक्ति है तथा पेशा चाय की दुकान करता है तथा दिनांक 14.10.2020 को चौहान दास ने शिकायतकर्ता की दुकान में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा दुकान का शीशा तोड दिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 171/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323, 504, 506,427 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रघूवीर सिंह सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी नगारवी डाकघर बारी तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.10.2020 को वलवीर सिह सुपुत्र सुन्दर सिह व लीला देवी पत्नी श्री वलवीर सिह निवासी नगारवी डाकघऱ वारी तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी तथा शिकायतकर्ता की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाय़ा । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।