आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 224/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाहरू में मौजूद था तो चमेल सिंह सुपुत्र श्री कोला राम निवासी गाहरू डाकघर रोपड़ी कलैहरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 195/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुवाडा में मौजूद था तो पृथी सिंह सुपुत्र श्री डोले राम निवासी वालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 168/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 279,337,304 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम सुपुत्र श्री बेसर राम डाकघऱ सिकीबैन तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो सिहली मोड़ के पास तो कार न0 (एच0पी028बी0-3248) जिसे पंकज कुमार रहा था, तेज रफ्तारी से आयी और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे चली गई। जिस कारण कार में सवार केशव राम की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा ड्राईवर पंकज कुमार व मस्त राम को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 365/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज भारद्वाज सुपुत्र श्री धर्मदास निवासी समलौन डाकघर खखरयाना जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह अपनी दुकान में मौजूद थो तो अंकुश सैणी व राहुल अलियाश ने शिकायतकर्ता के दुकान में घुसकर मुहम्मद कमल सुपुत्र श्री मोहम्मद जमाल निवासी सहारनपुर (यू0पी0) को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके कार्यवारी अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 379/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 452,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशोरी लाल सुपुत्र श्री रुप देव निवासी हराबाग डाकघऱ सेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 को बालक राम निवासी जडोल ने शिकायतकर्ता के ढाबे में प्रवेश करके, गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 380/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवराज सुपुत्र श्री धनीराम निवासी सेरीकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 को कुलदीप कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पकडी गई शराब का निपटरा
आज पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर विभिन्न फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत (अभियोग संख्या 20/2015, 89/2016, 64/2017, 17/2017,11/2018, 2/2020, 61/2020, 93/2020,103/2020 व 138/2020)पकडी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया जिसका विवरण निम्नलिखित है :-
अंग्रेजी शराब |
देसी शराब |
अबैध शराब |
बीयर |
1097 बोतलें |
2123 बोतलें |
12 लीटर |
756 बोतलें |