CRIME REPORT ON 25 SEPT.

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 256/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पण्डोह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  9 मील में मौजूद था तो जय पाल  सुपुत्र  श्री राज कुमार गांव नहेच डाकघऱ शिवाबदार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 हत्या का मामला

 अभियोग संख्या 338/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री तेज सिंह गांव व डाकघर माण्डल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता ग्रांम पंचायत माण्डल का प्रधान है दिनांक 24.09.2020 को जब शिकायतकर्ता घर में मौजूद था तो  अजय कुमार अपनी माता श्री भीमा देवी के साथ शिकायतकर्ता के घर आय़ा व बताया कि उसका ताया कृष्ण चन्द अपनी पत्नी श्री मति बिन्द्रा देवी के साथ शराब के नशे में मार पीट कर रहा है  तथा जिस पर शिकायतकर्ता उपरोक्त अजय के साथ कृष्ण चन्द के घर पहुंचे और समझाय़ा । दिनांक 25.09.2020 को  समय करीब 8.48 बजे शिकायतकर्ता को मेहर ने फोन पर सूचना दी कि  बिन्द्रा देवी रसोईघर में  मृत पडी है जिस पर शिकायतकर्ता ने मौका पर पहुंच कर पुलिस को फोन किया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि उपरोक्त कृष्ण चन्द ने ही नशे शराब में दुबारा अपनी पत्नी बिन्द्रा देवी से मारपीट की जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । उपरोक्त अभियुक्त कृष्ण चन्द को  गिरफ्तार करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान  से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रन्चु राम सुपुत्र श्री सुरजन निवासी ढलवान तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.092020 को शिकायतकर्ता के बेटे जोगिन्द्रपाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 2           अभियोग संख्या 252/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केवल सिंह सुपुत्र श्री किशोरी लाल निवासी सुराणी तहसील खुड्डियां जिला कांगडा बर्तमान में  कार्यरत अशोक चौहान कम्पनी NH 21 पंडोह रकोली टनल  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.09.2020 को मस्त राम सुपुत्र श्री खोबे राम निवासी थाचड़ु डाकघर पंडोह जिला मण्डी  ने उपरोक्त कम्पनी में कार्यरत दो मजदूरों केवल सिंह व अश्वनी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 3       अभियोग संख्या 254/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्नी कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी ढलवान तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने निजी कार्य से कुल्लू के लिये जा रहा था तो प्रवीन कुमार व मनोज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उप नि0 बृज भूषण प्रभारी  पुलिस चौकी  कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 255/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव खडकल्याणा डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को जब शिकायतकर्ता  अपने चचेरे भाई मनीष के साथ घर वापिस आ रहा था तो संजय, भीम सेन व सन्नी  ने  शिकायतकर्ता व उसके चचेरे भाई मनीष का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सचिन न0 887 अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी  कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  • अभियोग संख्या 257/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश सुपुत्र श्री सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी बटेहड़ डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को गुलशन, मीकु, मीसी व बन्टी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 ओम प्रकाश न0 20 अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी  कोटली के द्वारा अमल में लाई जा रही है  ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *