सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 144/2020 दिनांक 27.04.2020 अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चन्द S/O श्री जय सिंह गांव डा0 कुम्मी त0 वल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2020 को जब यह फोर लेन नजद होटल B4U के साथ लगते खेतों में काम कर रहा था तो एक जीप न0(पी0बी0-11ए0बी0-9699)जिसे चालक विकास सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी बार्ड न0 14 मुहल्ला मलखाना पती डाकघर व तहसील समाणा जिला पटियाला (पंजाव) चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ आया और रवि कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम गांव चलखा डाकघऱ भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 25 साल व प्रेम सिंह सुपुत्र श्री गवाणु राम गांव चलखा डाकघऱ भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 40 साल को टक्कर मार दी जिन्हे बाद में चिकित्सा अधिकारी मैडीकल कालेज नेरचौंक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना वल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।