CRIME REPORT ON 02 APRIL

 

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले :-

1        अभियोग संख्या 72/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा  269,188 भा0द0स0 , अधीन धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मँण्डी स0उ0नि0 नीरथ सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकान नेचर पार्क झीडी में मौजूद था तो   सोहेल कोहल सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार कोहल निवासी हाउस न0 87 हाउसिंग बोर्ड कलौनी देवता ग्राउंड बजौरा डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू को स्कूटी सहित घूमते हुये पाया, उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0  नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 73/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 269,188 भा0द0स0 पुलिस थाना औट  जिला मँण्डी मु0आ0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकाम पनारसा में मौजूद था तो  योगराज सुपुत्र श्री तीहल दास निवासी धमसेहड़ वालीचौकी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3          अभियोग संख्या 42/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा  269,188,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 नरेन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  चैन राम  सुपुत्र स्व0 श्री चेत राम निवासी पधर व दुनीचन्द सुपुत्र श्री भुले राम निवासी पधर को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 नरेन्द्र  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

4          अभियोग संख्या 43/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर  मु0आ0  अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो उन्होने नागेन्द्र पाल सुपुत्र श्री सेवक राम निवासी नारला तहसील पधऱ को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0  अजय कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभियोग संख्या 121 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो शुभम सुपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया  उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

6          अभियोग संख्या 122/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188, 269भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  रमेश कुमार सुपुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी भोजपुर सुन्दरनगर जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया  उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

7          अभियोग संख्या 123/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री नितिश सैनी वर्तमान पत्रकार पंजाब केसरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 240.03.2020 को  सिनेमा चौक के पास वाईन सेल्स मैन ने शराब की सेल करके कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

8          अभियोग संख्या 37 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व अधीन धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 लोकेन्द्र  सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  01.04.2020  मनीश कुमार सुपुत्र श्री हेमराज निवासी जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घुमते हुये पाया उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 लोकेन्द्र  सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

9          अभियोग संख्या 100 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  हारट में मौजूद था तो भुरी सिंह सुपुत्र श्री गोविन्द राम गांव बलाहर डाकघर कोटली जिला मण्डी को गाडी सहित विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *