मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी,   श्री  कर्ण सिहं गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी,  , श्री मदन कान्त, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधऱ, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 48 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।    बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया  व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें एवं खोज कार्यों (Detection work) में प्रगति करें।

 

नशा के खिलाफ प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत मण्डी पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने सगे –सम्बन्धियों एवं बच्चों को जो नशे के  आदी हो चुके हैं, सुधार हेतु नशा निवारण केद्रों  में दाखिल करवायें । इसी मुहिम के तहत निम्नलिखित थानों से नशेडी लोगो को पुलिस के सकारात्मक प्रयास द्वारा नशा निवारण केद्रों में सुधार हुते भेजा गया।

क्रम संख्या पुलिस थाना सुधार हेतु भेजे गए लोगों की संख्या
1.         बल्ह 01
2.         जोगिन्द्रनगर 02
3.         वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर 02
4.         पधर 01
5.         सरकाघाट 01
कुल 07

 

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये गयें :-

 

  1. लम्बित शिकायतो का निपटारा शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  2. अपराध घटित होने पर तुरन्त प्रतिक्रिया (Quick Respond )करने के लिए आदेश दिये गये ।
  3. लम्बित अभियोगों का निपटारा जल्दी करने के आदेश दिये गये ।
  4. रात्री गस्त को प्रभावी बनाने एवं नीतिगत स्थान(strategic location) पर नाकाबन्दी करने के आदेश दिये गये ।
  5. गैर जमानती वारंटो व जमानती वारंटो का निष्पादन शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  6. शराब पीकर गाडी चलाना, गाडी चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग, लोक परिवहन वाहन (Public Passenger Vehicle) में चालक द्वाराMusic System Play करना एवं मौबाईल फोन या सह-संबंधित उपकरण का प्रयोग करने के चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर करना ।
  7. मादक पदार्थो को पकडनें के लिए अच्छे प्रयत्न किये जायें।
  8. खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।
  9. लोक अदालत में अधिक से अधिक अभियोगों का निपटारा किया जाए ।

 

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *