एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
1 अभियोग संख्या 72/2020 दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 05.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर डडौर में मौजूद था तो विक्रान्त गुलेरियास सुपुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 10.66 ग्रांम हैरोइन बरामद की । स0उ0नि0 जय किशन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 28/2020 दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 05.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो रवि कुमार सुपुत्र स्व0 श्री जय सिंह निवासी कंज्याण डाकघर कोट तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर (हि0प्र0) उम्र 25 साल के कब्जा से 7.88 ग्रांम हैरोइन बरामद की । उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 25/20 दिनांक 04.03.2020 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमित्रा देवी पत्नी श्री शंभू राम निवासी कन्दरोह डाकघर कोठुआ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत परपंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.2020 को रसील देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।मु0आ0 संजीव कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।