एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 60/20 दिनाँक 23.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेकचंद अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत हरदेव सपुत्र श्री गंगू राम निवासी गांव भेंट डाकघर कमांद कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 64 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ.गुलाब सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 73/20 दिनाँक 23.02.2020 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. शेर सिहं अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत अमन पंवर सपुत्र श्री संजय कुमार निवासी मकान नं. 292/12 वार्ड नं. 12 तहसील सदर जिला मण्डी व कमल शर्मा सपुत्र श्री हरी प्रसाद शर्मा निवासी पुलघ्राट तहासील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 61 ग्राम हैरोईन बरामद की । मु.आ.पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।